हमास ने कहा, इस्राएल ने अस्पताल पर हमला किया
हमास ने कहा है कि इस्राएल ने गाजा सिटी में अल-अहील अस्पताल पर हवाई हमला किया, जिससे सर्जरी यूनिट और ऑक्सीजन स्टेशन नष्ट हो गए। अस्पताल में मरीज और स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे। हमास ने इसे 'घिनौना अपराध'...

हमास ने कहा है कि इस्राएल ने अपने हवाई हमले में रविवार तड़के गाजा सिटी में अल-अहील अस्पताल की इमारत को निशाना बनाया, जिसमें सर्जरी यूनिट और आईसीयू के लिए ऑक्सीजन बनाने वाले स्टेशन को तबाह कर दिया है.हमास शासित गाजा पट्टी में सिविल डिफेंस एजेंसी का कहना है कि यह हमला इस्राएल की तरफ से इस इमारत को खाली करने की चेतावनी के कुछ मिनटों के भीतर किया गया.अस्पताल में मरीज, घायल और उनकी तीमारदारी कर रहे लोग मौजूद थे.इस हमले में हताहत होने वाले लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.वैसे चिकित्साकर्मियों का कहना है कि इस्राएली सेना की चेतावनी के बाद अस्पताल खाली करा लिया गया था.अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत युद्ध के दौरान अस्पतालों की सुरक्षा की जाती है, लेकिन गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ इस्राएली कार्रवाई शुरू होने के बाद से ही उन्हें अकसर निशाना बनाया गया है.इस्राएल ने यह कार्रवाई 7 अक्टूबर 2023 को किए गए एक बड़े आतंकवादी हमले के बाद शुरू की.इस्राएल का आरोप है कि हमास हमलों की योजना बनाने के लिए अस्पताल को कमांड सेंटरों की तरह इस्तेमाल कर रहा है, लेकिन फलीस्तीनी चरमपंथी गुट इन आरोपों से इनकार करता है
हमास सरकार के मीडिया ऑफिस ने एक बयान जारी कर रविवार के हमले को "घिनौना अपराध" बताया है.इसमें कहा गया है कि इस्राएल ने अब तक जानबूझकर 34 अस्पतालों को निशाना बनाया और उन्हें तबाह कर दिया है, ताकि गाजा पट्टी में स्वास्थ्य देखभाल के लिए जो भी बचा खुचा ढांचा है, उसे भी तबाह कर दिया जाए.अक्टूबर 2023 में इसी अस्पताल की कार पार्किंग में हुए विस्फोट में दर्जनों लोग मारे गए थे.फलस्तीनी अधिकारियों ने इसके लिए इस्राएली हवाई हमले को जिम्मेदार बताया था जबकि इस्राएल ने इससे इनकार किया.उसने कहा था कि यह धमाका एक उग्रवादी गुट फलस्तीनी इस्लामिक जिहाद की तरफ से छोड़े गए एक रॉकेट के नाकाम होने की वजह से हुआ था.इस्राएली सेना ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि वह रविवार की घटना को देख रही है.मध्य मार्च में युद्धविराम टूट जाने के बाद गाजा पट्टी में दोबारा लड़ाई छिड़ गई है.28 मार्च को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया कि गाजा के 36 अस्पतालों में से 22 ही आंशिक रूप से काम कर रहे हैं
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।