Three-Day Bhokta Festival Begins in Baradiha Village with Enthusiastic Devotees बाराडीह में चड़क पूजा की शुरुआत आस्था और उत्साह के साथ, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsThree-Day Bhokta Festival Begins in Baradiha Village with Enthusiastic Devotees

बाराडीह में चड़क पूजा की शुरुआत आस्था और उत्साह के साथ

जैनामोड़ के बाराडीह गांव में रविवार से तीन दिवसीय भोक्ता पर्व की शुरुआत हुई। इस अवसर पर शिव मंदिरों को सजाया गया है और ग्रामीणों में उत्साह है। शिव भक्त नहाय खाय के बाद लकड़ी की पार्वती प्रतिमा के साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोMon, 14 April 2025 05:40 AM
share Share
Follow Us on
बाराडीह में चड़क पूजा की शुरुआत आस्था और उत्साह के साथ

जैनामोड़, प्रतिनिधि। जरीडीह प्रखंड के बाराडीह गांव रविवार को संजोत के साथ तीन दिवसीय भोक्ता पर्व शुरू हो गया। पूजा को लेकर शिव मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। वर्षो से हर जगहो की भांति इस गांव में एक दिन बाद से त्योहार शुरू होता है। जिस कारण पर्व को लेकर ग्रामीणों में उत्साह है। वही शिव भक्त नहाय खाय के साथ शिव मंदिर पूजा अर्चना के बाद मंदिर में स्थापित लकड़ी की पार्वती प्रतिमा (पाट) को लेकर शिव भक्त गाजे बाजे के साथ पूरे गांव का भ्रमण करते है। इस दौरान गांव के सभी मंदिरो में (पाट) को प्रवेश कर पूजा अर्चना दो दिनों तक लगातार सुबह- शाम किया जाता है। जिस कारण पूरे गांव में विशेष चहल- पहल रहती है। तथा तीनो दिन मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रहती है। दर्जनों भोक्ताओं ने उपवास रखा। आग के अंगारों पर चलकर मंदिर परिसर में स्थित खंभे की परिक्रमा की। जिसे देखने के लिए आसपास के अलावे पश्चिम बंगाल से लोग पहुंचे है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।