DC Hemant Sati Reviews Progress of Irrigation and Ganga River Erosion Control Projects डीसी ने की गंगा कटावरोधी कायोंर् की समीक्षा, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsDC Hemant Sati Reviews Progress of Irrigation and Ganga River Erosion Control Projects

डीसी ने की गंगा कटावरोधी कायोंर् की समीक्षा

साहिबगंज में डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक हुई, जिसमें लघु सिंचाई और गंगा पम्प नहर योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने निर्माणाधीन चेक डेम और तालाबों की स्थिति का जायजा लिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजTue, 22 April 2025 11:54 PM
share Share
Follow Us on
डीसी ने की गंगा कटावरोधी कायोंर् की समीक्षा

साहिबगंज। डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में लघु सिंचाई व गंगा पम्प नहर प्रमंडल के तहत संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य रूप से गंगा कटावरोधी कायोंर् की समीक्षा की गई। बैठक में वर्ष 2024-25 के लिए प्रस्तावित योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली गई । संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। जिले में लघु सिंचाई प्रमंडल की ओर से निर्माणाधीन 6 चेक डेम और दो तालाबों जीर्णोद्धार की स्थिति की समीक्षा करते हुए डीसी ने कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां चेक डेम का निर्माण पूर्ण हो चुका है, वहां किसानों को सिंचाई के लिए सोलर मोटर पम्प या डीजल मोटर पम्प की व्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर की जाए। मध्यम सिंचाई योजना से जुड़े मुद्दों की भी जानकारी ली गई। बोरियो प्रखंड के चानन गांव में एसटीपी के डाउनस्ट्रीम क्षेत्र एवं डब्ल्यूटीपी के सामने गंगा नदी के दाहिने किनारे पर गंगा पम्प नहर प्रमंडल से किए जा रहे कटाव रोधी कार्यों की समीक्षा की गई। इन कार्यों में 117 मीटर लंबाई में किनारा निर्माण, 180 मीटर क्षेत्र में चार स्टड का निर्माण और उधवा प्रखंड के पूर्वी प्राणपुर से श्रीधर कॉलोनी-10 तक कटाव रोधी कार्य शामिल हैं। डीसी ने इन सभी कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में गंगा पम्प नहर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता प्रेम कुमार सोरेन सहित एई-जेई मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।