Fatehpur District Meeting Focuses on 100 Nutrition Tracker and Health Awareness for Women and Children महिलाओं, किशोरियों को स्वास्थ्य के प्रति करे जागरूक , Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsFatehpur District Meeting Focuses on 100 Nutrition Tracker and Health Awareness for Women and Children

महिलाओं, किशोरियों को स्वास्थ्य के प्रति करे जागरूक

Fatehpur News - -समीक्षा बैठक में डीएम ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश -समीक्षा बैठक में डीएम ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश -समीक्षा बैठक में डीएम ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरTue, 22 April 2025 11:45 PM
share Share
Follow Us on
महिलाओं, किशोरियों को स्वास्थ्य के प्रति करे जागरूक

फतेहपुर। कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में आयोजित जिला पोषण समिति व कन्वर्जेस विभागों की बैठक में डीएम रविन्द्र सिंह ने पोषण ट्रैकर में शत प्रतिशत फीडिंग का कार्य कराने की बात कही। साथ ही महिलाओं उनके बच्चों व किशोरियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किए जाने के लिए जिम्मेदारों को निर्देशित किया। उन्होंने कहाकि बच्चों, गर्भवती, धात्री महिलाओं, किशोरियों को समय से पोषाहार वितरण किया जाए। मैम सैम बच्चों को चिन्हित कर सुविधाएं मुहैया कराते हुए पोषण स्तर में सुधार लाए। साथ ही निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण हो कराए जाने के लिए कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया। साथ ही जो केन्द्र पूरे हो चुके हैं उन्हे हैंडओवर कराए जाने के संबंधित सीडीपीओं को निर्देश दिया।

कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरंतर निरीक्षण कर बैठक में रिपोर्ट से अवगत कराएं। बीडीओ को निर्देशित किया कि ऑपरेशन कायाकल्प के तहत शेष पैरामीटर्स को संतृप्त कराया जाए। महिलाओं, गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं, किशोरियों की जांच व अनुमन्य स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराया जाए। यहां पर डीडीओ प्रमोद चंद्रौल, डीपीओ साहब यादव, डीसी मनरेगा अशोक गुप्ता, पूर्ति अधिकारी सुनील पुष्कर, उद्यान अधिकारी रमेश पाठक सहित तमाम अधिकारी रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।