Shooting Incident in Gurugram Dispute Leads to Gunfire कहासुनी के बाद फायरिंग में एक घायल, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsShooting Incident in Gurugram Dispute Leads to Gunfire

कहासुनी के बाद फायरिंग में एक घायल

गुरुग्राम के रेलवे रोड पर सोमवार रात एक युवक के साथ बहस के बाद आरोपी ने फायरिंग कर दी। अमित नामक युवक को गोली लगी और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने रंजिश के चलते वारदात की पुष्टि की है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवTue, 22 April 2025 11:44 PM
share Share
Follow Us on
कहासुनी के बाद फायरिंग में एक घायल

गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। रेलवे रोड पर सोमवार में देर रात को हुई कहासुनी में आरोपी ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जांच में सामने आया कि वारदात को रंजिश में अंजाम दिया गया। पुलिस ने पीड़ित की शिकासत पर सिटी थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात को रेलवे रोड पर अमित घूम रहा था,तभी एक युवक आया। उनके साथ बहस बाजी शुरू हो गई और हाथापाई भी हुई। इस दौरान आरोपी ने गोली मारने की धमकी देते हुए एक राउंड फायर किया। गोली अमित के हाथ में लगी और वह नीचे गिर गया। गंभीर हालत में अमित को अस्पताल में भर्ती करवाया गया,जहां पर उसका इलाज चल रहा है। फायरिंग की सूचना पर सिटी थाना पुलिस और अपराध शाखा की टीमों ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य को जुटाया गया।

पुलिस जांच में सामने आया है कि बीते साल रामलीला के दौरान हुई हत्या मामले में रंजिश रखते हुए मृतक के परिवार के सदस्यों ने अमित पर फायरिंग की है। उस हत्या का आरोप अमित के भाई पर था। सिटी थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।