नैमिष में हेलीपोर्ट तैयार, हेलीकॉप्टर उतरने का इंतजार
Sitapur News - नैमिषारण्य में हेलीपोर्ट बनकर तैयार हो गया है। पर्यटन विभाग इसे पीपीपी मॉडल पर चलाने की योजना बना रहा है। तीन कंपनियों ने हवाई सेवा के लिए आवेदन दिया है। हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने से श्रद्धालु...

नैमिषारण्य, संवाददाता। पर्यटन और पौराणिक नगरी तीर्थ नैमिषारण्य में हेलीपोर्ट बनकर तैयार हो गया है। संबंधित फर्म ने कार्य पूर्ण कर लिया है और पर्यटन विभाग को हैंड ओवर की प्रक्रिया पर कार्य शुरू कर दिया है। वहीं दूसरी ओर पर्यटन विभाग ने इसे पीपीपी मॉडल पर चलाने की योजना बनाई है और इस प्रक्रिया का कार्य भी अंतिम दौर में है। बताया जाता है कि हवाई सेवा देने वाली तीन कंपनियों ने विभाग को आवेदन दिया है। विभाग जल्द ही किसी कंपनी को यह जिम्मेदारी सौंप सकती है। इसी के साथ हवाई यात्रा का आनंद पर्यटक ले सकेंगे। हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हो जाने से तीर्थ नैमिषारण्य आने वाले पर्यटकों को काफी सहुलियत मिलेंगी। इसके साथ ही विदेशी पर्यटक भी आसानी से तीर्थ नैमिषारण्य पहुंच सकेंगे। श्रद्धालु हेलीकॉप्टर के जरिए अयोध्या, काशी और मथुरा का सफर कुछ ही घंटों में कर सकेंगे। संबंधित फर्म के आशुतोष मिश्रा ने बताया कि हेलीपोर्ट का कार्य पूर्ण हो चुका है और संबंधित विभाग को हैंडओवर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं पर्यटन विभाग के उपनिदेशक डॉ कल्याण सिंह ने बताया कि विभाग इसे पीपीपी मॉडल पर चलाने की योजना पर कार्य कर रहा है। प्रक्रिया अंतिम दौर में है। जल्द ही श्रद्धालुओं के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू कर दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।