सीवरलाइन का काम पूरा होने की आस जगी
फरीदाबाद के बड़खल गांव में मुख्य रास्ते पर भरे पानी की समस्या हल हो गई है, जिससे स्थानीय लोग राहत महसूस कर रहे हैं। हालांकि, कूड़े के ढेर अभी भी समस्या बने हुए हैं, जो पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए खतरा...

फरीदाबाद। बड़खल गांव के मुख्य रास्ते पर भरा पानी सूख गया है। अब यहां के लोग सीवर लाइन के काम का पूरा करने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। ‘हिन्दुस्तान ने छह अप्रैल के अंक में ‘बड़खल के मुख्य रास्ते में भरे गंदे पानी से परेशानी शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इस खबर में बताया गया था कि कूड़े के ढेर और गंदे पानी के कारण रास्ता पूरी तरह से बंद हो चुका है। इस मुख्य रास्ते से करीब 10 हजार लोग गुजरते हैं। अब नगर निगम प्रशासन ने यहां पर जलभराव की समस्या का समाधान कर दिया है। इससे यहां के लोग अब आसानी से अपना रास्ता तय कर पा रहे हैं। जलभराव की समस्या का समाधान तो हो गया है, लेकिन यहां पर सड़क किनारे कूड़े के ढेर भी लगे हुए हैं, इससे न केवल पर्यावरण को नुकसान हो रहा है, बल्कि बीमारी फैलने का भी खतरा पैदा हो रहा है। लोगों को आशंका है कि यह स्थिति यहां के निवासियों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। लोगों का का कहना है कि नगर निगम ने जिस तरह जल भराव की समस्या का समाधान किया है। इसी तरह अब यहां पर कूड़े की समस्या का समाधान भी करना चाहिए। सीवर लाइन का काम का शुरू करवाने की मांग: बड़खल गांव के लोगों का कहना है कि बड़खल गांव के अंदर तो सीवर लाइन डल चुकी है। लेकिन, गांव से बाहर इस लाइन का काम पूरा नहीं हो सका है। अमृत योजना के तहत डाली गई सीवर लाइन का काम पूरा किया जाना चाहिए। तभी यहां के लोगों को राहत मिलेगी। यहां के प्रशासनिक और नगर निगम के संबंधित अधिकारियों से कई बार मिले चुके हैं। अधिकारियों से सीवर लाइन के काम को पूरा करने का अनुरोध किया गया है। मेयर प्रवीण बत्रा जोशी ने बताया कि बड़खल में विकास कार्यों की शुरुआत हो चुकी है। गलियों में इंटरलॉकिंग टाइल्स के साथ-साथ यहां सीवर लाइन के काम को भी जल्द पूरा करवाया जाएगा। बड़खल की सभी समस्याओं को दूर करने पर काम शुरू हो चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।