ददुआ के भाई पूर्व सांसद के निर्माण कराने पर हंगामा
Banda News - बांदा। संवाददाता दस्यु ददुआ के भाई पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल मंगलवार को एक

बांदा। संवाददाता दस्यु ददुआ के भाई पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल मंगलवार को एक जमीन पर निर्माण कराने पहुंचे। इसकी जानकारी ग्रामीणों को मिली तो वहां पहुंच गए और हंगामा काटने लगे। सूचना पर बदौसा पुलिस पहुंची। आक्रोश को देखते हुए फतेहगंज पुलिस को भी बुला लिया। राजस्व अधिकारियों की नाप-जोख के बाद भी ग्रामीण संतुष्ट नहीं दिखे तो शांति-व्यवस्था बनाए रखने को काम को रुकवाया गया।
ग्राम पंचायत दुबरिया में नेशनल हाइवे किनारे स्थित एक भूखंड में पेड़ के नीचे देवी मूर्ति रखी हैं। पुजारी भोलेदास ने बताया कि कल्याणी दाई माता की अति प्राचीन मूर्ति और स्थान आसपास गांव के ग्रामीणों की आस्था का केंद्र है। खतौनी के आधार पर रामप्रसाद, दुर्गा और फैजल ने वर्ष 2018 में 38 फुट चौड़ाई और 100 फुट लम्बाई जमीन की रजिस्ट्री सपा नेता पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल को करते हुए बेच दी। मंगलवार को सपा नेता निर्माणकार्य कराने पहुंचे। जानकारी पर आस्थावान ग्रामीण पहुंच गए। उन्होंने काम रुकवा दिया। ग्रामीणों के हंगामे की सूचना पर बदौसा के साथ ही फतेजगंज थाना पुलिस पहुंची। एसडीएम अतर्रा को मामले की जानकारी दी गई। एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार कुमार शिवम के नेतृत्व में चार लेखपालों की टीम ने जमीन का सीमांकन किया। राजस्वकर्मियों के सीमांकन से ग्रामीण संतुष्ट नहीं हुए। पक्षपात का आरोप लगाया। कहा कि इस जमीन को लेकर मुकदमा भी हुआ था। मामले में पूर्व सांसद बालकुमार पटेल ने कहा कि यहां के लोग मुकदमे के साथ-साथ जमीन के प्रपत्र दिखा दें, वरना निर्माण किया जाएगा। यह जमीन 40 लाख में खरीदी है। थानाध्यक्ष बदौसा सुभाष वर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई है। शांति-व्यवस्था बनाए रखने को अभी काम रुकवा दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।