इटावा में बोले विशेषज्ञ, आधुनिकता की दौड़ में संसाधनों का दुरुपयोग किया
Etawah-auraiya News - विकास खंड बढ़पुरा के स्कूलों में विश्व पृथ्वी दिवस पर पर्यावरणविद डॉ राजीव चौहान के साथ विद्यार्थियों ने वार्ता की। उन्होंने जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता और पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों पर चर्चा की। डॉ...

विकास खंड बढ़पुरा के उच्च प्राथमिक और प्राथमिक विद्यालय चकवा खुर्द में विश्व पृथ्वी दिवस पर विशेषज्ञ के साथ वार्ता कार्यक्रम के अंतर्गत पर्यावरणविद डॉ राजीव चौहान के साथ विद्यार्थियों ने वार्ता की। विद्यार्थियों ने जैव विविधता , जलवायु परिवर्तन , पृथ्वी दिवस का महत्व तथा पारंपरिक एवं गैर पारम्परिक ऊर्जा श्रोत , पर प्रश्न पूंछे जिनके डॉ राजीव चौहान ने उत्तर दिए । इस मौके पर डॉ राजीव चौहान ने कहा कि आधुनिकता की अंधी दौड़ में हमने अपने ग्रह के संसाधनों का विवेकपूर्ण उपयोग की जगह दुरुपयोग किया है इसलिए ग्रह पर संकट है । संसाधन नष्ट होते जा रहे हैं । हम इतना कार्बन उत्सर्जन कर रहे हैं जो सूर्य की किरणों को परावर्तित होकर वायुमंडल में जाने में बाधा डालता है और पृथ्वी का तापमान निरंतर बढ़ रहा है जिस से जलवायु परिवर्तन और जल और भोजन का संकट भी दिखने लगा है । हमें गैर परंपरागत ऊर्जा श्रोतों पर कार्य करना पड़ेगा और मनुष्य और वन के मध्य एक सामंजस्य स्थापित करना पड़ेगा । वन क्षेत्र को बढ़ाना और बचाना पड़ेगा ।
स्टेट रिसोर्स ग्रुप के सदस्य राम जनम सिंह ने कहा कि पर्यावरण जागरूकता सतत विकास का एक महत्वपूर्ण पहलू है। और स्कूल इसे बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। विद्यार्थियों को विभिन्न पर्यावरणीय मुद्दों, जैसे जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण और जैव विविधता हानि के बारे में , सतत विकास प्रथाओं और उनके पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने के तरीके के बारे में सिखाया जाना बेहद आवश्यक है विद्यालय में पौधा रोपण किया गया इसके साथ ही पौधांे को बचाने का संकल्प भी लिया गया। प्रधानाध्यापिका प्रमिला पाठक , अर्चना , शिल्पी यादव तथा सुधीर कुमार मौजूद रहे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।