जिला बार के अध्यक्ष बने ज्ञानेंद्र, महामंत्री रवींद्र सिंह
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में जिला बार एसोसिएशन के मतदान में ज्ञानेंद्र सिंह ने अध्यक्ष पद पर 174 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की। महामंत्री पद पर रवींद्र सिंह ने 226 मत प्राप्त किए। कुल 350 मतदाताओं में से 334 ने मतदान...
प्रतापगढ़, संवाददाता। जिला बार एसोसिएशन के मतदान में अध्यक्ष पद पर ज्ञानेंद्र सिंह ने 174, महामंत्री पद पर रवींद्र सिंह ने 226 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की। संगठन में दो पदो को छोड़कर अन्य पदों पर कई उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध हुए हैं। मंगलवार सुबह से दोपहर तक जिला बार संगठन में 350 मतदाताओं के सापेक्ष 334 ने मत का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद पर चार उम्मीदवारों में ज्ञानेंद्र सिंह ने 174 मत प्राप्त किया, जबकि दूसरे स्थान पर शिवराम मिश्र को 94 मत प्राप्त हुए। महामंत्री पद पर तीन उम्मीदवारों में रवींद्र सिंह 226, जबकि लल्लन सिंह ने 73 मत प्राप्त किया। शाम को मतगणना समाप्त होने के बाद एल्डर कमेटी के जयनारायण सिंह सहित अन्य सदस्यों ने सभी विजेता एंव निर्विरोध उम्मीदवारों का स्वागत कर बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।