इटावा में ठाकुर बाबा मंदिर से घंटे चोरी
Etawah-auraiya News - परसौआ गांव के ठाकुर बाबा मंदिर का ताला तोड़कर चोरों ने घंटे चुरा लिए। सत्यवीर सिंह ने पुलिस को सूचना दी कि वह मंदिर में पूजा करने पहुंचे थे और देखा कि ताला टूटा हुआ था। स्थानीय लोग चोरों की गिरफ्तारी...

परसौआ गांव में स्थित ठाकुर बाबा मंदिर का ताला तोड़कर चोरों ने घंटे चुरा लिए। सूचना पर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है। परसौआ के रहने वाले सत्यवीर सिंह ने कोतवाली में तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि मंदिर का ताला टूटा हुआ था। अंदर से घंटे गायब थे। मंदिर के अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था, स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है। सीओ आयुषी सिंह ने बताया आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।