Haryana CM Launches Road Development Projects Worth Over 115 Crores in Gurugram जनता को समर्पित करेंगे 18 सड़क परियोजनाएं, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsHaryana CM Launches Road Development Projects Worth Over 115 Crores in Gurugram

जनता को समर्पित करेंगे 18 सड़क परियोजनाएं

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम में सोहना-पटौदी विधानसभा क्षेत्र में 115 करोड़ से अधिक की 18 सड़क विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने हरियाणा की पहली मॉडर्न स्ट्रीट का भी उद्घाटन किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवTue, 22 April 2025 11:55 PM
share Share
Follow Us on
जनता को समर्पित करेंगे 18 सड़क परियोजनाएं

गुरुग्राम। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बुधवार को अपने गुरुग्राम दौरे के दौरान सोहना-पटौदी विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग से संबंधित 115 करोड़ से अधिक की 18 सड़क विकास परियोजनाएं आमजन को समर्पित करेंगे। मुख्यमंत्री उद्योग विहार स्थित हरियाणा की पहली मॉडर्न स्ट्रीट व स्ट्रीट संख्या सात का उद्घाटन भी करेंगे। यह जानकारी लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता चरणदीप सिंह राणा ने दी। बताया कि मुख्यमंत्री बुधवार को गुरुग्राम में सोहना विधानसभा में 32 लाख 63 हजार की लागत से निर्मित बीपीडीएस रोड से नुनेरा, 28 लाख 26 हजार की लागत से पूर्ण हुए लोह सिंघानी से चमनपुरा रोड तथा 8 करोड़ 23 लाख 19 हजार की लागत से निर्मित जीए रोड से अलीपुर हरिया हेड़ा तथा रायसीना गांव में मंदिर रोड़ का उद्घाटन करेंगे। वहीं 13 करोड़ 34 लाख 53 हजार की राशि से बनने वाले जीए रोड से धुमसपुर वाया नयागांव तथा 16 करोड़ 56 लाख 79 हजार की राशि से बनने वाले सोहना-अभयपुर-लोहटकी-खेड़ला तथा दमदमा से रिठौज सड़क मार्ग के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास करेंगे। कार्यकारी अभियंता ने कहा कि मुख्यमंत्री पटौदी विधानसभा में भी विभिन्न सड़क विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें 55 करोड़ 5 लाख 67 हजार की लागत से पूर्ण पंचगांव से फर्रुखनगर वाया जमालपुर डबल लेन मार्ग तथा 13 करोड़ 18 लाख 83 हजार की लागत से हेलीमंडी फर्रुखनगर वाया मेहचाना मार्ग के पूर्ण हुए जीर्णोद्धार कार्य का उद्घाटन करेंगे। पटौदी विधानसभा में 4 करोड़ 7 लाख 48 हजार की लागत से खेड़ा खुरमपुर सड़क मार्ग के पुनर्निर्माण तथा 4 करोड़ 19 लाख 48 हजार की लागत से क्षेत्र की विभिन्न 10 सड़क मार्ग के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास भी करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।