आतंकी हमले में कानपुर के युवक की मौत
Kanpur News - कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में कानपुर के श्याम नगर निवासी शुभम की मौत हो गई। शुभम अपनी पत्नी और परिवार के साथ घूमने गए थे। वह दो महीने पहले ही शादी के बंधन में बंधे थे। हमले के दौरान उन्हें कनपटी...
कानपुर, संवाददाता कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर आतंकी हमले में चकेरी के श्याम नगर निवासी सीमेंट व्यापारी के बेटे शुभम की भी जान चली गई। उनकी कनपटी पर गोलियां लगी हैं। वह पत्नी, पिता समेत 11 रिश्तेदारों के साथ कश्मीर घूमने गए थे। दो महीने पहले ही उनकी शादी हुई थी। आतंकी हमले में शुभम की मौत की सूचना पर परिवार व रिश्तेदारों में हाहाकार मचा है। शुभम की ससुराल फतेहपुर के खागा में है। वहां मौजूद अखिलेश पांडेय ने बताया कि चचेरे भाई राजेश पांडेय की बेटी ऐशान्या की शादी शुभम से हुई थी। 12 फरवरी को विवाह के बाद से परिवार घूमने जाने का कार्यक्रम बना रहा था। अंतत: 17 अप्रैल को कश्मीर जाने का कार्यक्रम बना। जहां मंगलवार को आतंकियों की गोलीबारी में दामाद शुभम की मौत हो गई है।
मूल रूप से महाराजपुर के हाथीपुर चंदन चक्की निवासी संजय द्विवेदी सीमेंट व्यापारी हैं। पत्नी सीमा, 31 वर्षीय बेटे शुभम और पुत्रवधू ऐशान्या के साथ श्याम नगर में एक अपार्टमेंट में रहते हैं। शुभम के चचेरे भाई सौरभ द्विवेदी ने बताया कि शुभम अपने पिता के साथ ही सीमेंट का व्यापार करते हैं। वह पूरे परिवार और रिश्तेदारों समेत (कुल 11 लोग) 17 अप्रैल को कश्मीर घूमने गए थे। मंगलवार को वे लोग पहलगाम में थे। शुभम अपनी पत्नी ऐशान्या के साथ पहाड़ पर घुड़सवारी करने गए थे। बाकी सभी उनका नीचे इंतजार कर रहे थे। अचानक आतंकी हमले में शुभम को गोली लग गई। घटना के बाद बिलखते हुए ऐशान्या ने परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने आनन-फानन उन्हें कश्मीर भेजा। बताया जा रहा है कश्मीर के अस्पताल में शुभम की उपचार के दौरान मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।