Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsLight Rain Causes Waterlogging and Traffic Issues in Lotan
सड़क पर पानी लगने से राहगीरों को दिक्कत
Siddhart-nagar News - लोटन में रविवार को हल्की बारिश हुई, जिससे जगह-जगह जलभराव हो गया। पुलिस बूथ तिराहे पर पानी भरने से राहगीरों को कठिनाई हो रही है। सड़क के दोनों ओर नाली न होने से स्थिति और बिगड़ गई है। स्थानीय निवासी और...
Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थMon, 14 April 2025 05:41 AM

लोटन। क्षेत्र में रविवार को हल्की बारिश होने से जगह-जगह जलभराव हो गया है। पुलिस बूथ तिराहे पर पानी लगने से राहगीरों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस बूथ के सामने सड़क के दोनों तरफ नाली न होने से हल्की बारिश होने से ही पानी भर गया है। स्थानीय निवासी तेज प्रताप सिंह, अनिल जायसवाल, संदीप जायसवाल, प्रेम चन्द्र जायसवाल, वीरू प्रजापति ने बताया कि सड़क पर पानी लगने से कई बार पैदल यात्री व बाइक सवार फिसल कर गिर जाते हैं। स्थानीय दुकानदारों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।