बोकारो से 132 हज यात्री हज के लिए होंगे रवाना,दिया गया प्रशिक्षण
बोकारो में सेक्टर 9बी के ग्लैक्सी पब्लिक स्कूल में हज यात्रियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। झारखंड राज्य हज समिति के सचिव आफताब आलम ने हज के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षकों...

बोकारो, प्रतिनिधि। रविवार को सेक्टर 9बी के ग्लैक्सी पब्लिक स्कूल में आजमिने हज पर जाने वाले हज यात्रियों को प्रशिक्षण दिया गया। एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत प्रदेश हज कमेटी व जिला कमेटी के सदस्य व अन्य अतिथियों ने किया। मुख्य अतिथि झारखंड राज्य हज समिति के सचिव प्रभारी पदाधिकारी आफताब आलम व खुर्शीद अनवर ने हज पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर जिला कमेटी के संयोजक अब्दुल सत्तार ने कहा कि सभी हज यात्रियों को हज के दौरान अपने स्वास्थ्य का पूरा खयाल रखना चाहिए। उन्होंने सभी हज यात्रियों को मिलने वाले सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया। प्रशिक्षण शिविर में मुख्य रुप से पासपोर्ट, हवाई टिकट, शनाख्ती कार्ड, कलाई कड़ा, सउदी रियाल, बैगेज टैग आदि का विशेष ख्याल रखने का निर्देश दिया गया। सभी हज यात्रियों की रवानगी कोलकाता एयरपोर्ट से होगी। इससे पहले मेडिकल बोकारो सदर अस्पताल में किया जाएगा। बोकारो बेरमो व अन्य क्षेत्र से कुल 132 हज यात्री जा रहे हैं। जिनमें बोकारो शहर व आस पास से 56 पुरुष व 50 महिलाएं शामिल हैं। मौके पर मौलाना हाजी शम्सुद्दीन, मुफ्ती ताहीर हुसैन, सोएब अख्तर, हाजी इमरान, आलम अंसारी, हज कोर्डिनेटर सिकंदर अंसारी आदि ने प्रशिक्षण दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।