Pakistan s intruder arrested from international border in Samba in Jammu and Kashmir जम्मू-कश्मीर के सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा से पाकिस्तान का घुसपैठिया गिरफ्तार, Jammu-and-kashmir Hindi News - Hindustan
Hindi Newsजम्मू और कश्मीर न्यूज़Pakistan s intruder arrested from international border in Samba in Jammu and Kashmir

जम्मू-कश्मीर के सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा से पाकिस्तान का घुसपैठिया गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) से पाकिस्तान के एक घुसपैठिए को गिरफ्तार किया गया है। बीएसएफ के प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घुसपैठिया शनिवार रात...

Madan Tiwari एजेंसी, जम्मूSun, 21 March 2021 02:53 PM
share Share
Follow Us on
जम्मू-कश्मीर के सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा से पाकिस्तान का घुसपैठिया गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) से पाकिस्तान के एक घुसपैठिए को गिरफ्तार किया गया है। बीएसएफ के प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घुसपैठिया शनिवार रात को भारत की सीमा में घुस आया और कुछ ही देर में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

प्रवक्ता ने बताया, ''रात के वक्त, बीएसएफ के सतर्क जवानों ने पाकिस्तान के एक नागरिक की संदिग्ध गतिविधियां देखी। वह आईबी पार करके आया था और सैनिकों ने बाड़ के पास ही उसे गिरफ्तार कर लिया।''

इससे पहले, 16 मार्च को सांबा के रामगढ़ सेक्टर में बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान के एक घुसपैठिए को तब मार गिराया था जब वह बार-बार दी जा रही चेतावनी को नजरंदाज करते हुए भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।