कांड्रा में चार दुकानों में लगी आग, दो जलकर राख
गम्हरिया के कांड्रा-चौका मुख्य मार्ग पर एक रात में चार दुकानों में आग लग गई। इस घटना में दो दुकानें पूरी तरह से जल गईं और दो को आंशिक नुकसान हुआ। दुकानदारों को आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चला। पुलिस ने...

गम्हरिया। कांड्रा थाना क्षेत्र के कांड्रा-चौका मुख्य मार्ग पर चार दुकानों में आग लग गई। इस हादसे में दो दुकानें जल कर राख हो गई। बाकी दो दुकानों को आंशिक नुकसान हुआ है। घटना शुक्रवार को करीब रात के एक बजे की बताई जा रही है। मोची दुकान के मालिक मोती लाल रोही दास और दोसा दुकान के मालिक कृष्णा प्रमाणिक ने बताया कि दुकान बंद कर रात को घर चले गए थे। दुकान में आग कैसे लगी पता नहीं चल पाया है। कांड्रा थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान दुकानों से उठती आग की लपटें देखी। उन्होंने तुरंत ही दमकल को सूचना दी। करीब एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।