बिजली चोरी रोकने को लेकर अभियान,कई घरों में मीटरों की जांच
आदित्यपुर में बिजली चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए जेबीवीएनएल ने छापेमारी की। कनीय अभियंता सन्नी कुमार के नेतृत्व में टीम ने कई घरों के मीटर की जांच की। जेबीवीएनएल ने कहा कि बिजली चोरी बर्दाश्त नहीं...

आदित्यपुर। आदित्यपुर क्षेत्र में बिजली चोरी की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए जेबीवीएनएल ने आदित्यपुर-02 छापेमारी की। इस दौरान आदित्यपुर-02 के मार्ग संख्या 5 एवं आसपास के इलाके में कई घरों में लगे बिजली के मीटर की जांच की गई। छापामारी का नेतृत्व कनीय अभियंता सन्नी कुमार ने किया। जेबीवीएनएल की टीम ने स्पष्ट किया है कि बिजली चोरी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लोगों से स्मॉर्ट मीटर लगाने की अपील की गई। टीम ने बताया कि स्मार्ट मीटर से न केवल बिजली की बचत होगी, बल्कि उपभोक्ताओं को बेहतर गुणवत्ता वाली विद्युत आपूर्ति भी सुनिश्चित की जा सकेगी।
उल्लेखनीय है कि जेबीवीएनएल चरणबद्ध तरीके से उपभोक्ताओं के घर में लगे बिजली के पुराने मीटरों को हटाकर स्मार्ट मीटर लगाने का काम कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।