बाबा साहेब की जयंती पर निकाली जाएगी जागरूकता रैली
बोकारो प्रतिनिधि।बाबा साहेब की जयंती पर निकाली जाएगी जागरूकता रैली बाबा साहेब की जयंती पर निकाली जाएगी जागरूकता रैली बाबा साहेब की जयंती पर निकाली जाए

सेल एससी एसटी इम्पलाईज फेडरेशन बोकारो यूनिट की ओर से यूनिट अध्यक्ष एमके अभिमन्यु ने बताया सेक्टर 4 डी अंबेडकर मैदान से रविवार को जागरूकता रैली निकाली जाएगी। उन्होंने कहा इस वर्ष भी 14 अप्रैल को सेक्टर 4डी अंबेडकर मैदान में धूमधाम से भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर का जन्म महोत्सव मनाया जाएगा। जिसके माध्यम से लोगों को सेक्टर 4डी में होने वाले अंबेडकर जयंती के लिए आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही जयंती के अवसर पर 15 अप्रैल को संध्या 7 बजे सेक्टर 4डी अंबेडकर मैदान में बाबा साहब के जीवनी पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम व महिलाओं और बच्चों के बीच न्यूज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। फेडरेशन के महासचिव रवींद्र माली ने कहा जिस तरह दीपावली के महोत्सव में आप अपने घरों को सजाते हैं और लाइट लगाते हैं। इस तरह है बाबा साहब के जन्म महोत्सव पर पूरे घर को सजा कर जयंती मनाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।