अज्ञात वाहन ने बाइक सवार लोगों को लिया चपेट में, पति, पत्नी और पुत्र घायल
पेटरवार में एक बाइक सवार परिवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। यह घटना बुधवार को हुई, जिसमें पति प्रदीप कुमार प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि पत्नी गुड़िया देवी और पुत्र अर्श को हल्की चोटें...

पेटरवार, प्रतिनिधि। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार पति, पत्नी और पुत्र घायल हो गए। यह घटना राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 23 पेटरवार- रामगढ़ पथ पर थाना क्षेत्र के लेपो गांव के पास बुधवार की शाम 4:30 बजे की है। घटना की सूचना पाकर पहुंची 108 एम्बुलेंस से सभी घायलों को पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुंदन राज ने प्राथमिक उपचार की। इस घटना में प्रदीप कुमार प्रजापति को गंभीर चोट लगी है जबकि पत्नी और पुत्र को मामूली चोट लगी है। क्या है मामला: बताया जाता है कि रामगढ़ जिले के रामगढ़ निवासी प्रदीप कुमार प्रजापति(40 वर्ष) बोकारो जिले के कसमार थाना क्षेत्र के बगदा गांव स्थित अपने ससुराल से अपनी पत्नी गुड़िया देवी(33 वर्ष) और पुत्र अर्श कुमार (15 वर्ष) को एक बाइक में बैठाकर अपने घर रामगढ़ जा रहे थे तभी रामगढ़ से चलकर बोकारो की ओर जा रही एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने एन एच 23 के लेपो गांव के पास अपनी चपेट में ले लिया जिसके कारण पति, पत्नी और पुत्र घायल हो गए।
हेलमेट ने बचाई जान: हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार व्यक्ति प्रदीप कुमार प्रजापति हेलमेट नही पहने रहता तो एक बड़ी घटना हो सकती थी। हेलमेट पहनने के बावजूद उसके चेहरे सहित अन्य हिस्सों में चोट लगी है। इस घटना में बाइक क्षतिग्रस्त हो गया है।
हड़ताल टूटते एक्सीडेंट शुरू: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत आउट सोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मियों की आठ दिनों तक चली हड़ताल के दौरान एक भी एक्सीडेंट का मामला नही आया लेकिन बुधवार से जैसे ही स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।