Bokaro Matric Exam Rescheduled After Hindi Paper Leak 23 731 Students Participate मैट्रिक परीक्षा में 23 हजार 731 परीक्षार्थी हुए शामिल, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsBokaro Matric Exam Rescheduled After Hindi Paper Leak 23 731 Students Participate

मैट्रिक परीक्षा में 23 हजार 731 परीक्षार्थी हुए शामिल

बोकारो में मैट्रिक परीक्षा के लिए हिंदी ए और हिंदी बी विषय की रद्द हुई परीक्षा गुरुवार को हुई। इस परीक्षा में 23,731 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 172 अनुपस्थित रहे। परीक्षा सुबह 9:45 बजे शुरू हुई और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSat, 8 March 2025 09:27 AM
share Share
Follow Us on
मैट्रिक परीक्षा में 23 हजार 731 परीक्षार्थी हुए शामिल

बोकारो। मैट्रिक की रद्द हुई परीक्षा जिले में कुल 63 परीक्षा केंद्र में हुई। हिंदी ए व हिंदी बी विषय का पेपर लीक होने के कारण परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। इसके बाद मैट्रिक की बोर्ड परीक्षा में गुरूवार को हिंदी ए व हिंदी बी विषय की रद्द हुई परीक्षा ली गई। जिसमें गुरूवार की परीक्षा में कुल 23 हजार 731 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि कुल 172 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। मैट्रिक की बोर्ड परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 9:45 बजे से शुरू हुई। जबकि पहली पाली परीक्षा को लेकर सुबह 8.30 बजे से ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। इस परीक्षा का आयोजन दोपहर 1 बजे तक किया गया। यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा ने बताया जिले में बनाए गए परीक्षा केंद्र में चास प्रखंड में छात्रों की संख्या को देखते हुए सबसे ज्यादा 18 परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा केंद्र से बाहर निकलने पर छात्रों ने बताया हिंदी विषय का प्रश्न पत्र आसान रहा। जबकि चास व बेरमो अनुमंडल के सभी परीक्षा केंद्रों के 500 गज की परिधि में निषेधज्ञा लागु रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।