गणपति समिति गोमिया ने निकाला कैंडल मार्च
गोमिया में गणपति समिति ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला। यह मार्च गोमिया काली मंदिर से शुरू होकर विभिन्न स्थलों से होता हुआ गोमिया बस्ती तक गया।...

गोमिया। गणपति समिति गोमिया के तत्वावधान में रविवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया। मार्च गोमिया काली मंदिर से शुरू होकर पोस्ट ऑफिस मोड़, धुर्वा मोड़ व मोती चौक होते हुए गोमिया बस्ती तक गया और वहां से वापस लौटकर समाप्त हुआ। मार्च के दौरान समिति के सदस्यों और स्थानीय नागरिकों ने आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। कहा कि आतंकियों द्वारा किए गए इस कायराना हमले का भारत मुंहतोड़ जवाब देगा। कैंडल मार्च में समिति के अध्यक्ष शुभम कुमार, सचिव उज्ज्वल कुमार, पंचायत समिति सदस्य सुशीला देवी, समाजसेवी दुलाल प्रसाद, शीला रानी, रविन्द्र कुमार, रामदेव प्रसाद, संदीप कुमार, राहुल कुमार, अंकित कुमार, क्रांति देवी व लक्ष्मी देवी सहित कई लोग शामिल थे। समिति के सदस्यों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आतंकवाद के खिलाफ एकजुट रहने का संकल्प भी लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।