उत्तासारा रामनवमी समिति का किया गया गठन
पेटरवार, प्रतिनिधि। प्रखंड के उत्तासारा पंचायत स्थित त्रिलोचन मंदिर के प्रांगण में ग्रामीणों की एक बैठक मंगलवार की देर रात्रि में पंचायत के मुखिया देव

पेटरवार। प्रखंड के उत्तासारा पंचायत स्थित त्रिलोचन मंदिर के प्रांगण में ग्रामीणों की एक बैठक मंगलवार की देर रात्रि में पंचायत के मुखिया देवेंद्र प्रसाद नायक की अध्यक्षता में की गई। बैठक में रामनवमी का त्योहार धूमधाम के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। रामनवमी का त्योहार शांति और सौहार्द के बीच मनाने को लेकर एक समिति का गठन किया गया। इस समिति में संरक्षक के रूप में अबोध कुमार नायक, देवेंद्र प्रसाद, उपेंद्र दास गुरु व कुलेश्वर महतो को बनाया गया है जबकि अध्यक्ष धर्मेंद्र नायक, उपाध्यक्ष उमा शंकर तुरी, सचिव बबलू ठाकुर एवं कोषाध्यक्ष उज्ज्वल दत्त को बनाया गया है। कार्यकारिणी समिति में राजेश मिश्रा, देवेंद्र प्रसाद, मुकेश कुमार, बालेश्वर, विकास, अनोज, कैलाश, उपेंद्र, सुशील, आकाश, मोहित सहित अन्य को रखा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।