Damodar Bachao Movement Delegation Discusses Namami Gange Progress in Fusro दामोदर बचाओ आंदोलन का शिष्टमंडल मिला इओ से, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsDamodar Bachao Movement Delegation Discusses Namami Gange Progress in Fusro

दामोदर बचाओ आंदोलन का शिष्टमंडल मिला इओ से

फुसरो नगर परिषद कार्यालय में दामोदर बचाओ आंदोलन के शिष्टमंडल ने कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन से मुलाकात की। शिष्टमंडल ने नमामि गंगे योजना की प्रगति पर चर्चा की और केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSun, 13 April 2025 04:51 PM
share Share
Follow Us on
दामोदर बचाओ आंदोलन का शिष्टमंडल मिला इओ से

फुसरो, प्रतिनिधि। फुसरो नगर परिषद कार्यालय में दामोदर बचाओ आंदोलन के एक शिष्टमंडल ने जिला संयोजक सुरेंद्र सिन्हा के नेतृत्व में कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन से मुलाकात की। इस दौरान शिष्टमंडल ने नमामि गंगे योजना अंतर्गत चल रहे कार्यों की प्रगति पर चर्चा किया। शिष्टमंडल ने कार्यपालक पदाधिकारी से पूछा कि केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत जो राशि उपलब्ध कराई गई है, उसका अब तक कहां और किस प्रकार उपयोग किया गया है। और कार्यों की प्रगति के बारे में चर्चा की तथा हिन्दुस्तान पुल घाट में फैले रिजेक्ट पत्थरों को सफाई करके शीघ्र घाट को प्राकृतिक दोहन होने से बचाने की बात को रखा। इस पर कार्यपालक पदाधिकारी ने जल्द से जल्द कार्य होने की बात कही और नगर परिषद से कर्मचारियों को भेज कर हिन्दुस्तान पुल घाट में फैले रिजेक्ट पत्थरों को हटाने का समाधान निकालने की बात कही। शिष्टमंडल में बेरमो संयोजक भाई प्रमोद सिंह, फुसरो नगर संयोजक भरत कुमार वर्मा, संरक्षक दयानंद बरनवाल, वैभव चौरसिया, पंकज पांडे और पिंकू गुप्ता शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।