District Administration Organizes Blood Donation Camps to Raise Awareness and Stock रक्तदान शिविर से संग्रहित ब्लड सदर को नहीं कराया जाएगा उपलब्ध, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsDistrict Administration Organizes Blood Donation Camps to Raise Awareness and Stock

रक्तदान शिविर से संग्रहित ब्लड सदर को नहीं कराया जाएगा उपलब्ध

रक्तदान शिविर से संग्रहित ब्लड सदर को नहीं कराया जाएगा उपलब्धरक्तदान शिविर से संग्रहित ब्लड सदर को नहीं कराया जाएगा उपलब्धरक्तदान शिविर से संग्रहित ब्

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोTue, 20 May 2025 04:06 AM
share Share
Follow Us on
रक्तदान शिविर से संग्रहित ब्लड सदर को नहीं कराया जाएगा उपलब्ध

बोकारो, प्रतिनिधि। जिला प्रशासन ने आमजनों को रक्तदान प्रति जागरूक करने और खून के स्टॉक बढ़ाने के लिए जागरूकता कैंप सह रक्तदान शिविर आयोजन कराने शेड्यूल तक किया है। कैंप के माध्यम से संग्रहित ब्लड को इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के ब्लड बैंक में रखा जाएगा। वहीं, सदर अस्पताल को इससे अलग रखा गया है। तीन महीने में रक्तदान शिविर के माध्यम से संग्रहित ब्लड सदर अस्पताल को उपलब्ध नहीं कराए जाने को लेकर आमजनों में चर्चा का विषय है। आमजनों व स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है सदर अस्पताल सरकारी अस्पताल है। प्रशासन को इंडियन रेडक्रॉस सोसाईटी के साथ सदर को भी प्रथामिकता देनी चाहिए।

जानकारों के मुताबिक अब तक ऐसी पहली बार हुआ है कि जिला प्रशासन रेडक्रॉस सोसाईटी पर ब्लड को लेकर अधिक मेहरबान है। जबकि सदर अस्पताल की ओर से इंमरजेंसी में, थैलेसीमिया मरीजों या सिजेरियन ऑपरेशन में मरीजों को मुफ्त में उपलब्ध कराया जाता है। खून का कोई प्रोसेसिंग जार्च भी नहीं लिया जाता है। वहीं, रेडक्रॉस सोसाईटी खून उपलब्ध कराने के लिए प्रति यूनिट 700 रूपये प्रोसेसिंग चार्ज लेता है। इस बावत सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने कहा कि रक्तदान शिविर के माध्यम से ब्लड जिले को ही तो मिलेगा। जिला प्रशासन का बढ़िया पहल है, इसका प्रचार-प्रसार होगा, लोग रक्तदान के लिए जागरूक होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।