डीपीएस बोकारो के 283 विद्यार्थियों ने जीते स्वर्ण, 56 को रजत पदक
भारत ओलंपियाड में छात्र-छात्राओं का ऐतिहासिक प्रदर्शनडीपीएस बोकारो के 283 विद्यार्थियों ने जीते स्वर्ण, 56 को रजत पदकडीपीएस बोकारो के 283 विद्यार्थियो

डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों ने भारत ओलंपियाड फाउंडेशन की ओर से आयोजित विभिन्न विषयों के ओलंपियाडों में विद्यालय के कुल 34 छात्र-छात्राओं ने नेशनल रैंक- 1 और 29 ने स्टेट रैंक 1 हासिल की। जबकि कुल 283 विद्यार्थियों ने स्वर्ण पदक व 56 ने रजत पदक प्राप्त किए। नेशनल रैंक 1 पाने वाले छात्र-छात्राओं में आद्या सिंह,आर्नवी आव्या , आयांश प्रियदर्शी ,आर्या ठाकुर, अद्विक सिंह, आइजा रहमान, अयांश लोधा, दिव्यांशु राज, कृदय किशोर, संकल्प, सात्विक वर्मा व शिवांशी, अंशृत नंदन व स्वधा प्रियावी ,शैलजा सान्वी ,अमाया प्रसाद ,ध्रुव श्रीवास्तव , रेयांश रंजन (सोशल साइंस/ईवीएस), कक्षा 5 के अक्षत प्रियदर्शी (गणित), अनिकेत सिंह (एआई/कंप्यूटर), अंशज अयान, हर्षित चंदन व यशस्विनी,सात्विक रूपम द्विवेदी, सजग सूर्यांश पांडेय ,कुंवर शौर्य ,अथर्व कुमार ,अर्पित श्रीकृष्णा व अविरल तन्मय ,अयर्मा, आयुष लच्छीरामका, इन्द्रजीत राज व कुणाल आनंद शामिल रहे। कुल 339 विद्यार्थियों ने क्लास टॉपर की श्रेणी में भी सफलता पाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।