बोकारो शहर से सटे चास में अनियमित बिजली आपूर्ति ने कारोबारियों की बढ़ाई परेशानी
: नियमित बिजली नहीं रहने पर बढ़ जाती है जल समस्या। : नियमित बिजली नहीं रहने पर बढ़ जाती है जल समस्या। : नियमित बिजली नहीं रहने पर बढ़ जाती है जल सम

गर्मी बढ़ते ही चास नगर निगम क्षेत्र में बिजली की आंख मिचौली शुरू हो गई है। अनियमित बिजली आपूर्ति से आम लोगो के साथ-साथ क्षेत्र के करीब 100 से अधिक व्यवसायिक प्रतिष्ठान चलाने वाले कारोबारियों की भी परेशानी बढ़ गई है। बार-बार बिजली कटने के कारण घर से लेकर ऑफिस तक के लोग परेशान है। बगैर किसी पूर्व सूचना के घंटे बिजली कटने के कारण कामकाज पर इसका खास असर पड़ा है। यही नहीं बिजली की कटौती के कारण इसका व्यापक असर पानी की सप्लाई पर पड़ा है। कई इलाकों में तय समय पर पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। चिराचास निवासी संजय कुमार ने बताया कि फ्रीज में रखे समान तय समय से पहले ही खराब हो जा रहे हैं, जिसकी वजह से कई जरुरी की वस्तुएं भी फ्रीज में नहीं रख पा रहा हूं। दूसरी ओर चास के दुकानदार आर केडिया ने बताया कि बिजली कटौती से सबसे अधिक परेशानी इलेक्ट्रॉनिक का कारोबार करने वाले व्यवसायियों को होता है।
कई बार इनवर्टर तक जवाब दे देता है। पूरे क्षेत्र में लगभग इसी प्रकार की स्थिति बनी हुई है। बावजूद अभी तक इस ओर किसी जन प्रतिनिधियों की ओर से किसी प्रकार की ठोस पहल नहीं की गई है, ताकि बिजली कटौती की वजह से आम लोगो हो रही परेशानी को दूर किया जा सके।
चास में है कई व्यावसायिक प्रतिष्ठान व अस्पताल
चास में 40 से अधिक ब्रांडेड कपड़ो के दुकान व वाहनो के शोरूम के अलावा अस्पताल है। जिनमें नियमित बिजली की जरूरत पड़ती है। बिजली कटौती के कारण इन स्थानों पर निजी डीजी व जेनरेटर के माध्यम से बिजली आपूर्ति की जाती है। जितनी देर बिजली कटी रहती है। डीजी व जेनरेटर से बिजली आपूर्ति करना उतना ही खर्चिला होता है। कपड़ा शोरूम संचालक मनिष ने बताया कि कारोबार के समय नियमित बिजली आपूर्ति रखना जरूरी होता है। मामले को लेकर विद्युत विभाग की ओर से अबतक कार्रवाई नहीं की गई है। जिस कारण लोगों में आक्रोश है जो किसी भी वक्त फूट सकता है। स्थानीय लोगों ने कहा गर्मी के साथ साथ चास में बिजली कटने की समस्या आम नहीं है। इसमें कोई सुधार नहीं हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।