चास के इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में लगी आग, दमकल कर्मियों ने पाया काबू
चित्र परिचय:05:06:चास के इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगे आग पर काबू पाते दमकल कर्मी। चास के इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में लगी आग, दमकल कर्मियों ने पाया काबू चास

शनिवार को चास के लक्ष्मी नारायण हार्डवयर गली में स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में करीब 10 बजे आग लग गई। आग लगने के बाद स्थानीय लोगो ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर दो दमकल की गाड़िया पहुंची और आग बुझाने में लग गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार क्षेत्र में कचरा जलाने के दौरान आग पसर गया। जिसके बाद आग तेजी फैलने लगा। समय पर अग्निशमन विभाग के वाहन नहीं पहुंचते तो बिल्डिंग में बड़ा हादसा हो सकता था। दमकल कर्मियों ने गोदाम जो आवासीय कार्यालय भी है उसके ऊपरी तल्ले मे फंसे कई लोगो को रेस्कीयू करते हुए बाहर निकाला। आवासीय कार्यालय गोदाम के मालिक सुमित अग्रवाल के अनुसार आगलगी में लाखो के नुकसान हुए हैं। गोदाम में रखे इलेक्ट्रिक सामान जलकर खाक हो गए हैं। जिनमें पंखा सहित कई इलेक्ट्रिक के सामान शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।