इंडस्ट्रियल ऑयल से भरे टैंकर में आग, चालक व ऑपरेटर झुलसे
गोमिया, प्रतिनिधि।मंगलवार को गोमिया के कर्माटांड़ स्थित हॉट मिक्स प्लांट में उस समय हड़कंप मच गया, जब इंडस्ट्रियल ऑयल से भरे एक टैंकर में अचानक भीषण

गोमिया, प्रतिनिधि। मंगलवार को गोमिया के कर्माटांड़ स्थित हॉट मिक्स प्लांट में उस समय हड़कंप मच गया, जब इंडस्ट्रियल ऑयल से भरे एक टैंकर में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग बेकाबू हो गई और टैंकर को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया।
घटना उस समय घटी जब टैंकर में भरा इंडस्ट्रियल ऑयल प्लांट में खाली किया जा चुका था और वह वापस बोकारो लौटने ही वाला था। तभी टैंकर में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट था।
आग बुझाने की कोशिश में टैंकर के चालक और ऑपरेटर झुलस गए। दोनों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। हॉट मिक्स प्लांट के ऑपरेटर ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला।
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक टैंकर पूरी तरह जल चुका था। यह घटना आईईएल थाना क्षेत्र की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।