श्याम सखी मंडली अखाड़ा समिति का 7 को रामनवमी शोभायात्रा
चित्र परिचय: 14: रामनवमी पर शोभायात्रा की तैयारी में जुटी श्याम सखी मंडली अखाड़ा समिति के सदस्य। श्याम सखी मंडली अखाड़ा समिति का 7 को रामनवमी शोभायात्रा

बुधवार को चास में श्याम सखी मंडली अखाड़ा समिति ने रामनवमी शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक की। आयोजन समिति की संरक्षिका रितुरानी सिंह ने बताया कि समिति की ओार से निकलने वाली शोभायात्रा भव्य होगी। जो मातृशक्ति के साहस, शक्ति व सनातन संस्कृति के गौरव का प्रतीक होगी। 7 अप्रैल को शोभायात्रा चास के पूर्णिमा लॉज से आरंभ होकर धर्मशाला मोड़, महावीर चौक, चास मेन रोड, चेक पोस्ट काली मंदिर, बायपास रोड से पुन: पूर्णिमा लॉज पहुंचकर समाप्त होगी। जिसमें महिलाएं अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन करेंगी। मौके पर मुख्य रुप से रीना सिंह चौहान, रुपा सिंह, ममता सिंह, नीलू सिंह, सुनीता साव, अर्चना गुप्ता, सुनीता जी, सीमा बाउरी, अंजना बाउरी, प्रेमा, शर्मिला, वर्षा, बिना, सुनीता पूजा, शोभा, निकी, ममता यादव, मधु सिंह, राजदेव सिंह, अरुण राय, विकास अग्रवाल, मुकेश, बबलू सिंह, वीरेंद्र सिंह चौधरी सहित अन्य उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।