मंत्री योगेंद्र ने गोमिया में विकास योजनाओं की सौगात दी
गोमिया प्रखंड में मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कई महत्वपूर्ण विकास योजनाओं का उद्घाटन किया। इसमें चंद्रपुरा-भंडारीदह-फुसरो रेलवे क्रासिंग का भूमि पूजन और नए ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन शामिल है। मंत्री ने...

गोमिया, प्रतिनिधि। गोमिया प्रखंड में शनिवार का दिन विकास कार्यों की दृष्टि से ऐतिहासिक रहा। राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता तथा मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने एक साथ कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन कर क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी। मंत्री ने गोमिया के पुराना सिनेमा हॉल के समीप चंद्रपुरा-भंडारीदह-फुसरो रेलवे क्रासिंग नंबर 4-कथारा-गोमिया पथ (कुल लंबाई 36.296 किमी) के राइडिंग क्वालिटी में सुधार कार्य का भूमि पूजन व शिलान्यास किया। कहा कि अच्छी सड़कों से न केवल आवागमन सुगम होता है, बल्कि व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य और समग्र विकास के नए द्वार भी खुलते हैं। राज्य सरकार झारखंड में उच्च गुणवत्तापूर्ण सड़कों का जाल बिछाने के लिए प्रतिबद्ध है।
इसके पहले मंत्री ने गोमिया प्रखंड के साड़म विद्युत उपकेंद्र में 10 एमवीए के नए ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन किया। कहा कि इस ट्रांसफॉर्मर से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति में व्यापक सुधार होगा। कम वोल्टेज की समस्या दूर होगी, किसानों को पर्याप्त बिजली मिलेगी और छोटे उद्योगों को भी गति मिलेगी। यह भी बताया कि राज्य सरकार 200 यूनिट बिजली निःशुल्क उपलब्ध करा रही है और पुराने बकाया बिजली बिलों को भी माफ किया गया है।
इसके उपरांत मंत्री छोटकी चिदरी व बड़की चिदरी पंचायत में हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए और पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। सभी को श्री हनुमान जयंती की शुभकामनाएं भी दी।
मंत्री ने ग्राम चतरोचट्टी में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थल के सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन किया। बाबा साहेब को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि वे सामाजिक न्याय, समानता और मानवाधिकारों के प्रतीक हैं।
विधायक प्रतिनिधि अमित पासवान, असरफ अली, घनश्याम महतो, ललन केवट, मो असलम, गणेश यादव, सूरज पांडेय, मुकेश यादव, आनंद निषाद, सन्नी निषाद, राजेश भारती, विशाल जायसवाल, राजू शाही व अनिल स्वर्णकार समेत अन्य जनप्रतिनिधि और स्थानीय ग्रामीण थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।