पंचकर्म प्रशिक्षण केंद्र में अबतक पानी बिजली की कोई व्यवस्था नहीं
एक साल से नहीं हो पाया इस भवन में बिजली पानी की व्यवस्था पंचकर्म प्रशिक्षण केंद्र में अबतक पानी बिजली की कोई व्यवस्था नहीं पंचकर्म प्रशिक्षण केंद्र

बोकारो, प्रतिनिधि। उपविकास आयुक्त के आवास के समीप लाखों की लागत से बना पंचकर्म प्रशिक्षण सह सेवा केंद्र के भवन में बिजली-पानी की व्यवस्था नहीं है। जनहित में बना भवन का इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है। जिला प्रशासन के पदाधिकारी भी इस मामले में मौन है। यही वजह है कि इस भवन में करीब एक साल बाद भी बिजली व पानी की व्यवस्था नहीं हो पायी है। बिना बिजली-पानी के इस भवन का कोई औचित्य नहीं है। पंचकर्म प्रशिक्षण केंद्र में पानी की व्यवस्था होने के बाद ही आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति वमन, विरेचन, बस्ती, नास्य व रक्तमोक्षण से मरीज का उपचार किया जा सकता है। इस पद्धति से शरीर के अंदर के विषाक्त पदार्थ को बाहर निकला जाता है। पानी के अभाव में पंचकर्म पद्धति से इलाज न कर ओपीडी संचालित किया जा रहा है। इस बावत जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शिव शंकर पांडेय ने बताया कि पंचकर्म सह प्रशिक्षण केंद्र जिला संयुक्त औषधालय (आयुर्वेद) का है। दो मंजिला भवन है। बिजली विभाग को भवन में बिजली कनेक्शन के लिए दो-तीन बार आवेदन दिया गया है। कुछ पेंच है, जल्द इसका समाधान हो जाएगा। पानी के लिए मोटर लगा हुआ है, बिजली नहीं रहने के कारण उपयोग नहीं हो रहा है।
ओपीडी हो रहा है संचालित
फिलहाल इस भवन का में आयुर्वेद का ओपीडी चल रहा है। हर दिन सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक चिकित्सक बैठते हैं। मंगलवार को पड़ताल के दौरान ओपीडी में एक चिकित्सक डॉ नेहा सिंह नजर आयी। दोपहर डेढ़ बजे तक 12 मरीजों का इलाज कर चुकी थी। उन्होंने बताया कि हर दिन आठ-दस मरीज मरीज पहुंच रहे हैं। दवा की कोई कमी नहीं है। सोमवार से शनिवार तक चिकित्सक का ओपीडी रहता है। पानी के अभाव में परेशानी होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।