जीजीपीएस स्कूल में मेधावी छात्र किए गए सम्मानित
चित्र परिचय:11: सम्मानित किए गए छात्र-छात्राएं व प्राचार्य।जीजीपीएस स्कूल में मेधावी छात्र किए गए सम्मानितजीजीपीएस स्कूल में मेधावी छात्र किए गए सम्मानित

गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक विद्यालय के सभागार में मंगलवार को विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य सौमेन चक्रवर्ती, उप-प्रधानाचार्या सुमन नांगिया व प्रभारी आलोक कुमार झा शामिल रहे। नए सत्र 2025-2026 के शुभारंभ पर छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी गईं। इस अवसर पर चतुर्थ कक्षा के छात्रों का मध्यम पाली में आगमन पर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गई। इस विशेष अवसर पर कक्षा तीसरी से छठी तक के उन छात्रों को, जिन्होंने विभिन्न विषयों में पूर्णांक (100 अंक) प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। उन्हें मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सचिव एसपी सिंह और अध्यक्ष तरसेम सिंह ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य ने भी बच्चों को बधाई देते हुए कहा वे आगे भी अपनी सफलता बनाए रखें। उन्होंने कहा हर छात्र-छात्राओं को अपना एक लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने के लिए गहरी आस्था और निरंतर प्रयास करना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।