Tragic Road Accident Claims Life of 27-Year-Old Man in Gomia गोमिया में ट्रैक्टर से टकराई बाइक, रामगढ़ के युवक की मौत, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsTragic Road Accident Claims Life of 27-Year-Old Man in Gomia

गोमिया में ट्रैक्टर से टकराई बाइक, रामगढ़ के युवक की मौत

गोमिया के महुआटांड़ थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक सड़क हादसे में 27 वर्षीय युवक पप्पू मुंडा की मौत हो गई। वह अपने ससुराल जा रहा था जब उसकी बाइक एक खड़े ट्रैक्टर से टकरा गई। दुर्घटना में उसके सिर और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोMon, 21 April 2025 05:27 AM
share Share
Follow Us on
गोमिया में ट्रैक्टर से टकराई बाइक, रामगढ़ के युवक की मौत

गोमिया। गोमिया प्रखंड के महुआटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कंडेर के गिधिनिया के पास शनिवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में 27 वर्षीय युवक पप्पू मुंडा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पप्पू रामगढ़ जिला के बोरोबिन पंचायत अंतर्गत के सोवरा का निवासी था और महुआटांड़ थाना क्षेत्र के जहरलौंग गांव स्थित अपने ससुराल जा रहा था। घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार, गिट्टी लदा एक ट्रैक्टर खराब हो जाने के कारण कंडेर के गिधिनिया के पास सड़क किनारे खड़ा था। उसी दौरान युवक अपनी बाइक से आ रहा था और ट्रैक्टर के पीछे तेज रफ्तार से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक के सिर, चेहरा और मुंह में गंभीर चोट आई, जिससे उसकी वहीं पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही महुआटांड़ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर व बाइक समेत शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया। इधर, इस हादसे की खबर मिलते ही मृतक के ससुराल जहरलौंग और पैतृक गांव सोवरा में मातम छा गया। मृतक की पत्नी चिंता देवी और परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। मालूम हो इन दिनों बेरमो क्षेत्र में सड़क हादसे बढ़ गए हैं। कहीं तेज रफ्तार तो कहीं सड़कों की स्थिति को लेकर भी हादसे हो रहे हैं। भारी वाहनों की तेज रफ्तार तो अबतक कई को मौत की नींद सुला चुकी है। यह भी मालूम हो कि हाल के समय में फुसरो-जैनामोड़ मुख्य मार्ग में ओवरलोड कोयला व छाई ट्रांसपोर्टिंग वाहनों से भी सड़क हादसे हो रहे हैं। इसे लेकर ग्रामीणों ने आंदोलन भी छेड़ा हुआ है परंतु पुलिस-प्रशासन की ओर से अति गंभीरता नहीं दिखाए जाने के कारण स्थिति में ज्यादा बदलाव नहीं दिख रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।