Violent Clash Between Neighbors in Chas Multiple Injuries Reported चास थाना में मारपीट का काउंटर केस दर्ज, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsViolent Clash Between Neighbors in Chas Multiple Injuries Reported

चास थाना में मारपीट का काउंटर केस दर्ज

चास थाना में मारपीट का काउंटर केस दर्ज चास थाना में मारपीट का काउंटर केस दर्जचास थाना में मारपीट का काउंटर केस दर्जचास थाना में मारपीट का काउंटर केस द

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोWed, 26 March 2025 03:45 AM
share Share
Follow Us on
चास थाना में मारपीट का काउंटर केस दर्ज

चास के सुल्तान नगर रोड कैलाश नगर में पड़ोसियों के बीच मारपीट हो गई। इससे दोनों ही पक्ष के लोग जख्मी हुए हैं। मामले को लेकर दोनों ही पक्षों ने चास थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। एक पक्ष से शंकर प्रसाद सिंह ने पड़ोसी किशोरी शर्मा, सोनी देवी, दीपक शर्मा आदि को आरोपी बनाया है। कहा है कि सभी आरोपी देर शाम अचानक घर पर आए और पत्नी व बच्चों पर जानलेवा हमला कर दिया। रड और लाठी से जान मारने की नियत से हमला किया गया। साथ ही उन्होंने पत्नी के गले से सोने का चेन छिनतई करने का आरोप लगाया है। वहीं दूसरे पक्ष से किशोर शर्मा की पत्नी सुनीता देवी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने शंकर प्रसाद सिंह, अंजू सिंह, आयुष सिंह आदि को आरोपी बनाया है। कहा कि वह पड़ोसी को शिकायत करने गई थी कि आपका पुत्र आयुष मेरे बेटे दीपक को हमेशा गाली और जान मारने की धमकी देता है। इसी बीच उनकी पत्नी अंजू आई और मुझे गाली देते हुए मारपीट करने लगी। हल्ला सुनकर बेटा दीपक बचाने आया तो सभी भाग गए। शाम को पति लौटे तो वह भी समझाने के लिए उनके घर गए। लेकिन आरोपी पति के साथ भी मारपीट करने लगे। बेटा बचाने गया तो उसके ऊपर चाकू व लाठी से हमला कर दिया गया। इस मारपीट से बेटा का कंधे की हड्‌डी टूट गई है और चाकू लगने से कान जख्मी हो गया है। उन्होंने भी सोने का चेन छिनने का आरोप लगाया है। चास पुलिस दोनों पक्षों की प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।