Bokaro Defeats Jamshedpur by 5 Wickets in Super Division Match अंतर जिला महिला सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता:रिन्नी बर्मन की घातक गेंदबाजी, बोकारो ने जमशेदपुर को हराया, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsBokaro Defeats Jamshedpur by 5 Wickets in Super Division Match

अंतर जिला महिला सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता:रिन्नी बर्मन की घातक गेंदबाजी, बोकारो ने जमशेदपुर को हराया

चाईबासा में खेले गए सुपर डिवीजन मैच में बोकारो ने जमशेदपुर को 5 विकेट से हराया। रिन्नी बर्मन की घातक गेंदबाजी (15/5) और शशि माथुर की 55 रन की पारी ने जीत दिलाई। बोकारो ने चार अंक प्राप्त किए और अंक...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाWed, 16 April 2025 03:51 PM
share Share
Follow Us on
अंतर जिला महिला सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता:रिन्नी बर्मन की घातक गेंदबाजी, बोकारो ने जमशेदपुर को हराया

चाईबासा। खब्बू स्पिनर रिन्नी बर्मन की घातक गेंदबाजी (15/5) एवं शशि माथुर की शानदार अर्द्धशतकीय पारी (55 रन) की बदौलत बोकारो ने जमशेदपुर को पाँच विकेट से पराजित किया। इस जीत के साथ ही बोकारो के चार अंक हो गए हैं और अंक तालिका में अपने दोनों सुपर डिवीजन के मैच खेलकर एक जीत तथा एक हार के साथ पहले स्थान पर है। हलाँकि पश्चिमी सिंहभूम के भी चार अंक हैं, पर बेहतर नेट रन रेट के कारण बोकारो शीर्ष स्थान पर है। अब गुरुवार को पश्चिमी सिंहभूम और जमशेदपुर के बीच खेले जाने वाले सुपर डिवीजन के अंतिम मैच में यह निर्णय होगा कि इस ग्रुप से कौन सी टीम फाईनल मुकाबले में पहूंचेगी। अगर पश्चिमी सिंहभूम की टीम जमशेदपुर को पराजित कर देती है तो आठ अंकों के साथ उसका फाईनल खेलना पक्का हो जाएगा परंतु अगर पश्चिमी सिंहभूम की टीम हारती है तो तीनों टीमों (क्रमशः बोकारो, पश्चिमी सिंहभूम एवं जमशेदपुर) के बराबर अंक हो जाएंगे और बेहतर रन रेट रखने वाली टीम फाईनल में क्वालीफाई करेगी। चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए मैच में टॉस बोकारो के कप्तान ने जीता तथा विपक्षी टीम जमशेदपुर को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। उनका यह निर्णय सही साबित हुआ जब जमशेदपुर की पूरी टीम 47.5 ओवर में मात्र 99 रन बनाकर आल आउट हो गई। इस टीम की ओर से सुरभि कुमारी ने 25, कप्तान मोनिका मुर्मु ने 17 तथा पल्लवी कौर ने 12 रन बनाए। अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया। बोकारो की ओर से बामहस्त स्पिनर रिन्नी बर्मन ने कातिलाना गेंबाजी का परिचय देते हुए मात्र 15 रन देकर पाँच बल्लेबाजों को पैविलियन की राह दिखाई। शिक्षा ने तीन तथा साक्षी कुमारी ने एक विकेट हासिल किए जबकि एक खिलाड़ी रन आउट का शिकार बना। जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी बोकारो की टीम ने 15.4 ओवर में पाँच विकेट के नुकसान पर 100 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। उद्घाटक बल्लेबाज शशि माथुर ने छः चौके एवं तीन छक्के की सहायता से 55 रनों की शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेलकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कप्तान खुशबू कुमारी ने 24 भूमिका कुमारी ने 12 नबाद रन बनाए। जमशेदपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए पलविका राठौड़ ने 22 रन देकर दो विकेट तथा सिमरन निशा मंसूरी ने 49 रन देकर दो विकेट हासिल किए। मुस्कान कुमारी को एक सफलता हाथ लगी। मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बोकारो की रिन्नी बर्मन को उसकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर अॉफ द मैच का पुरस्कार मैच के पर्यवेक्षक निशिकांत महंथी ने प्रदान किया । इस अवसर पर मैच के दोनों अंपायर, स्कोरर संदीप रॉय एवं राज्य स्तरीय महिला चयनकर्ता चरणजीत कौर उपस्थित थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।