Jharkhand Minister Deepak Biruwa Allocates Vending Shops to Beneficiaries Promises Employment and No Displacement मंत्री दीपक बिरूवा ने नगर परिषद के द्वारा निर्मित 24 दुकानों किया आवंटन, सौपी चाभी, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsJharkhand Minister Deepak Biruwa Allocates Vending Shops to Beneficiaries Promises Employment and No Displacement

मंत्री दीपक बिरूवा ने नगर परिषद के द्वारा निर्मित 24 दुकानों किया आवंटन, सौपी चाभी

झारखंड सरकार के मंत्री दीपक बिरुवा ने चाईबासा में 14वें वित्त आयोग की निधि से निर्मित 24 वेंडिंग दुकानों को लाभार्थियों में आवंटित किया। उन्होंने कहा कि इस योजना से कोई विस्थापन नहीं होगा और रोजगार के...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाMon, 28 April 2025 04:21 PM
share Share
Follow Us on
मंत्री दीपक बिरूवा ने नगर परिषद के द्वारा निर्मित 24 दुकानों किया आवंटन, सौपी चाभी

चाईबासा झारखंड सरकार के राजस्व एवं परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा ने नगर परिषद के द्वारा 14वें वित्त आयोग की निधि से निर्मित 24 वेंडिंग दुकानों कै लाभार्थियों के बीच आवंटित किया और उन्होंने चार दुकानों के दुकानदारों को सांकेतिक तौर पर दुकान की चाबी सौंपी। अपने संबोधन में मंत्री दीपक विरुवा ने कहा कि नगर परिषद के द्वारा शहर के मधु बाजार में व्यवस्थित तरीके से बनाए गए दुकानों से कोई विस्थापित नहीं होगा। लोगों को रोजगार मिलेगा तथा ट्रैफिक की समस्या भी नहीं होगी। उन्होंने सभी दुकानदारों को सुझाव दिया कि ईमानदारी पूर्वक कार्य करें अपने रोजगार का सृजन करें।उन्होंने नगर परिषद की इस कार्य की काफी सराहना की और कहा कि सरकार के द्वारा किए गए इस कार्य से लोगों को रोजगार मिलेगा। मंत्री ने रेल ओवर ब्रिज के बनाए जाने से बहुत सारे दुकान के दुकानदार विस्थापित हुए हैं वैसे दुकानदारों को भी इस निर्मित किए गये दुकान में से दुकान आवंटित किया किया जाए ताकि जो लोग बेरोजगार हो चुके हैं वह पुनः अपना धंधा पानी शुरू कर सके। मंत्री दीपक बिरूवा ने खासमहल भूमि की समस्या को हमारी सरकार सुधारने का प्रयास कर रही है। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संतोषीनी मुर्मू ने सभी दुकानदारों को कहा कि भी अपनी व्यवसाय को बढ़ाया तथा हर माह दुकान का निर्धारित भाड़ा समय पर भुगतान करें।इस मौके पर नगर परिषद की सिटी प्रबंधक शाल्वी शर्मा ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य मधु बाजार क्षेत्र में वेंडिंग गतिविधियों को व्यवस्थित करना और क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराना है। इस कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद के सहायक अधिकारी व कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में न से जुड़ी महिलाएं उपस्थित थी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।