हावड़ा बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के लेट परिचालन को लेकर यात्रियों में आक्रोश
गुवा में हावड़ा से बड़बिल तक चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के लगातार लेट होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह ट्रेन कोल्हान क्षेत्र में कल कारखाने और खादान कर्मचारियों के...
गुवा । हावड़ा से चलकर बड़बिल तक आने वाली बड़बिल हावड़ा जनशताब्दी ऐक्स.ट्रेन आए दिन लेट से परिचालन होने पर यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कोल्हान एक आयरन ओर माइंस से भरा पुरा क्षेत्र पड़ा है। इस क्षेत्रों में बाहर के राज्यो से कल कारखाने एवं खादान कर्मचारियों के लिए सुविधा पूर्वक यात्रा करने का एकमात्र ट्रेन जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन है। जो बड़बिल से बड़ाजामदा,नोवामुंड़ी,डांगवापोसी, चाईबासा, टाटा होते हुए हावड़ा तक जाती है। पिछले चार-पांच महीने से जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन लेट होने के कारण हावड़ा स्टेशन में आक्रोशित यात्रियों ने काफी हंगामा किया। गुवा के समाजसेवी नाजीर खान ने रेलमंत्री, चक्रधरपुर डीविजन, हावड़ा डीविजन अधिकारी को ट्विटर करते लिखा कि हावड़ा बड़बिल जनशताब्दी के विलंब परिचालन मे सुधार करने का प्रयास किया जाए ताकि यात्रियों को यात्रा करने में कोई परेशानी ना उठाना पड़ें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।