जेएससीए अंतर संस्थानिक लीग 2024-25 रुंगटा माइंस की लगातार दूसरी जीत, आर एस बी ट्रांसमिसन को हराया
चाईबासा में झारखंड राज्य क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर संस्थानिक लीग में रुंगटा माइंस लिमिटेड ने आर एस बी ट्रांसमिसन को 8 रनों से हराया। मैच में रुंगटा ने पहले बल्लेबाजी कर 80 रन बनाए, जबकि आर एस बी...
चाईबासा। झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में राँची के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर चल रहे अंतर संस्थानिक लीग के अंतर्गत रविवार को खेले गए मैच में रुंगटा माइंस लिमिटेड की टीम ने आदित्यपुर के आर एस बी ट्रांसमिसन को 8 रनों से पराजित कर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। शनिवार की रात हुई भारी बारिश के कारण मैच बिलम्ब से प्रारंभ हुआ और अंपायरों ने 6-6 ओवर का मैच कराने का निर्णय लिया। टास हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रुंगटा माइंस ने 6 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 80 रनों का स्कोर खड़ा किया। जबाब में आर एस बी ट्रांसमिसन की टीम 6 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 72 रन ही बना पाई और 8 रनों से मैच गंवा बैठी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।