Woman Robbed of Cash Outside Bank in Jagannathpur Police Investigate जगन्नाथपुर : घर लौट रही महिला से 10 हजार रुपये की लूट, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsWoman Robbed of Cash Outside Bank in Jagannathpur Police Investigate

जगन्नाथपुर : घर लौट रही महिला से 10 हजार रुपये की लूट

जगन्नाथपुर में बैंक ऑफ इंडिया से रुपये निकालकर लौट रही महिला से दो अज्ञात लुटेरों ने दिनदहाड़े थैला छीन लिया। घटना के समय बाजार में काफी भीड़ थी, लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया। महिला ने थाने में...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाThu, 10 April 2025 05:06 AM
share Share
Follow Us on
जगन्नाथपुर : घर लौट रही महिला से 10 हजार रुपये की लूट

जगन्नाथपुर, संवाददाता। बैंक ऑफ इंडिया से रुपये निकाल कर घर लौट रही महिला से दो अज्ञात लुटेरों ने थैला छान कर फरार हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नरसिंहपुर निवासी श्रीमती गोप बुधवार को जगन्नाथपुर के रहीमाबाद स्थित बैंक ऑफ इंडिया से दस हजार रुपये निकाल कर जगन्नाथपुर बाजार से सब्जी खरीद कर वापस घर लौट रही थी। तभी जगन्नाथपुर मुख्य चौक पहुंचने के क्रम में दो अज्ञात लुटेरों ने बाइक से पीछे से आकर दिनदहाड़े महिला से पैसे की थैली छीन कर फरार हो गया। घटना दोपहर 12:45 की है। घटना के वक्त जगन्नाथपुर मुख्य चौक के पास काफी संख्या में लोग थे। महिला मदद के लिए चिल्लाई परंतु किसी ने मदद नहीं की। इसके बाद महिला श्रीमती गोप ने इसकी सूचना थाने को दी। इसके बाद थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ छानबीन में जुट गई। जगह-जगह सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा जुटे रहे। हालांकि कुछ फुटेज थाने को मिली है परंतु स्पष्ट पहचान नहीं हो पा रही है। बता दें कि महिला के थैले में बैंक से निकला हुआ दस हजार रुपये नकद, एटीएम कार्ड एवं अन्य दस्तावेज थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।