71-Year-Old Woman Murdered in Anandpur Suspect Arrested डोभा में मछली पकड़ने से मना करने पर विवाद में वृद्धा की सब्बल से मारकर हत्या, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur News71-Year-Old Woman Murdered in Anandpur Suspect Arrested

डोभा में मछली पकड़ने से मना करने पर विवाद में वृद्धा की सब्बल से मारकर हत्या

पश्चिमी सिंहभूम जिले के आनंदपुर थाना क्षेत्र के गुड़गांव के सेल्वा टोला निवासी 71 वर्षीय वृद्धा मंगरी खलखो की हत्या गुड़गांव निवासी मंगरा तिर्की

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरTue, 18 March 2025 05:42 AM
share Share
Follow Us on
डोभा में मछली पकड़ने से मना करने पर विवाद में वृद्धा की सब्बल से मारकर हत्या

आनंदपुर, संवाददाता जिले के आनंदपुर थाना क्षेत्र के गुड़गांव के सेल्वा टोला निवासी 71 वर्षीय वृद्धा मंगरी खलखो की सब्बल से सिर पर वार कर हत्या कर दी गयी। हत्या का आरोप गांव के ही मंगरा तिर्की (60) नामक व्यक्ति पर है। घटना शनिवार रात लगभग आठ बजे की है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने सोमवार को गांव पहुंच शव को बरामद करने के साथ हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही हत्या में इस्तेमाल खून से सने सब्बल को बरामद कर लिया। इस संबंध में एक एफआईआर दर्ज की गयी है।

पुलिस ने बताया कि मृतका मंगरी खलखो के घर के समीप एक डोभा है, जिसमें हत्यारोपी मंगरा तिर्की मछली पकड़ा करता था। इसे लेकर मृतका मंगरी खलखो ने कई दफा मना भी किया था, पर वह नहीं मान रहा था। इसे लेकर मंगरी ने उसे गांव में बैठक कर शिकायत करने की धमकी दी थी। इस बीच शनिवार रात मंगरा ने मौका देख सब्बल से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। मृतका के दो बेटे हैं, जिनमें राम खलखो और लक्ष्मण खलखो हैं। लक्ष्मण खलखो बाहर प्रदेश में काम करता है, जबकि दूसरा राम खलखो मां के घर से कुछ दूरी पर रहता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।