Bus Accident in Anandpur Dozen Injured as Brakes Fail रांची से मनोहरपुर आ रही कृष्णा बस दुर्घटनाग्रस्त, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsBus Accident in Anandpur Dozen Injured as Brakes Fail

रांची से मनोहरपुर आ रही कृष्णा बस दुर्घटनाग्रस्त

आनंदपुर में रांची से मनोहरपुर आ रही कृष्णा बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। तेज रफ्तार में बस घाट बाजार के समीप अनियंत्रित होकर गिर गई। घटना में चालक समेत आधा दर्जन यात्री घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरMon, 3 March 2025 05:36 PM
share Share
Follow Us on
रांची से मनोहरपुर आ रही कृष्णा बस दुर्घटनाग्रस्त

आनंदपुर।रांची से मनोहरपुर आ रही कृष्णा बस सोमवार की शाम लगभग पौने चार बजे आनंदपुर अंतर्गत घाटबाजार के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। घटना के समय बस में लगभग दो दर्जन यात्री सवार थे। सभी यात्री आनंदपुर व मनोहरपुर की ओर आ रहे थे। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को ईलाज के लिए आस पास के निजी चिकित्सालयों में ले जाया गया है। वहीं आनंदपुर सीएचसी की मेडिकल टीम भी मौके पर पहुँच कर घायलों का ईलाज करने में जुट गई है।घटना के बावत मिली जानकारी के अनुसार घटना के समय गाडी तेज रफ़्तार में थी। वहीं घाट बाजार के समीप मोड़ में बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गाडी के चालक शेखर आनंद ने बताया की गाडी की ब्रेक फेल होने से गाडी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होगया। घटना से गाडी में सवार चालक सहित आधा दर्जन यात्री घायल हुए है। सभी को आंशिक चोटे लगी है। घायलों में 46 वर्षीय कुसुम एक्का,33 वर्षीय सालमो धनवार, कंडक्टर 33 वर्षीय गोडवीन कीड़ो, 49 वर्षीय रंजन सुधा, व चालक शेखर आनंद आदि शामिल है। वहीं घटना के बाद आनंदपुर पुलिस मामले की कार्रवाई में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।