डीआरएम ने किया झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन के विकास कार्यो का निरीक्षण
चक्रधरपुर के डीआरएम ने झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने यात्री सुविधाओं, चौथी लाईन, यार्ड क्षेत्र, और विभिन्न परियोजनाओं की...

चक्रधरपुर,संवाददाता चक्रधरपुर के डीआरएम ने अपरान्ह को झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन में चल रहे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकास कार्य का जायजा लिया। इस दौरान वे झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन के भवन, प्लेटफार्मो में यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। इसके पश्चात वे झारसुगुड़ा के चौथी लाईन, यार्ड क्षेत्र का निरीक्षण किया। यहां शुरु किए गए परियोजनाओं यथा एफ ओबी, सिगनल सिस्टम, प्रतीक्षालय, पार्किंग एरिया सहित विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ विकास कार्य की अग्रगति की जानकारी ली। उन्होंने क्रू लॉबी के एवं रनिंग रुम की सुविधाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर उनके साथ चक्रधरपुर रेल मंडल के कई विभागीय अधिकारी मौजूद थे। देर शाम को डीआरएम झारसुगुड़ा से चक्रधरपुर के लिए विशेष सेलून से रवाना हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।