आनंदपुर : वन विभाग ने 100 पीस बोटा से लदा एक ट्रक किया जब्त
पोड़ाहाट वन क्षेत्र अंतर्गत के आनंदपुर प्रखंड के जंगल में सोमवार की देर रात वन विभाग ने डीएफओ नीतीश कुमार के निर्देश पर एक टीम गठित कर

आनंदपुर। पोड़ाहाट वन क्षेत्र अंतर्गत आनंदपुर प्रखंड के जंगल में सोमवार की देर रात वन विभाग ने डीएफओ नीतीश कुमार के निर्देश पर एक टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान रांची-आनंदपुर मुख्य सड़क के ओमडा पेटर गांव में एक अज्ञात वाहन लाइन ट्रक देख रोक गया। मौके से गाड़ी रोक चालक और खलासी जंगल की ओर भग गए। जब गाड़ी को चेक किया गया तो लगभग 100 पीस अवैध बेशकीमती साल का बोटा लदा हुआ था। इसकी कीमत करीब सात-आठ लाख रुपए बतायी जा रही है। वहीं वन विभाग ने आगे की कार्रवाई करते हुए जब्त बोटा और लाइन ट्रक को आनंदपुर वन विभाग कार्यालय परिसर में लाकर रखा गया है। वन विभाग की इस कारवाई से क्षेत्र में लकड़ी की तस्करी करने वालों में हड़कंप मच गई है। लकड़ी के अवैध कारोबार को रोकने के लिए वन विभाग क्षेत्र में लागातार अभियान चला रही है। छापामारी टीम में मुख्य रूप से आनंदपुर के वनरक्षी और फोरेस्ट गार्ड मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।