Foundation Laid for Community Health Center and Road Construction in Anandpur आनंदपुर में सांसद और विधायक ने किया सड़क एवं स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsFoundation Laid for Community Health Center and Road Construction in Anandpur

आनंदपुर में सांसद और विधायक ने किया सड़क एवं स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास

आनंदपुर में सांसद जोबा माझी और विधायक जगत माझी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इसमें आनंदपुर से सडीबा तक 22 किमी सड़क के पुनर्निर्माण शामिल हैं। सांसद ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरThu, 10 April 2025 05:40 PM
share Share
Follow Us on
आनंदपुर में सांसद और विधायक ने किया सड़क एवं स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास

आनंदपुर।सांसद जोबा माझी और विधायक जगत माझी ने गुरुवार को आनंदपुर प्रखंड में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सड़क निर्माण कार्य का संयुक्त रूप से शिलान्यास किया। दोनों योजना में आनंदपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और आनंदपुर एनएच-320डी से भाया रोबोकेरा होते हुए सडीबा एनएच-320जी तक लगभग 22 किमी पथ के पुनर्निर्माण एवं मजबूतीकरण कार्य शामिल हैं। सड़क निर्माण कार्य में स्थल को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में आपत्ति थी। हालांकि सांसद और विधायक ने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर मामले का पटाक्षेप कर दिया। इस मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सांसद जोबा माझी ने कहा सभी गांवों को सड़क से जोड़ने की प्रक्रिया तेजी से की जा रही हैं। जल्द ही सभी गांव में सड़क और पुल पुलिया बनाया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अबुआ सरकार में तीव्र गति से समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। आपने जिस उम्मीद से सांसद और विधायक चुना है उसे हर हाल में पूरा करेंगे। सांसद ने कहा 1995 में पहली बार जब क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया तो यहां विकास की काफी कमी थी। लेकिन समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। हेमंत सोरेन के नेतृत्व में पूरे विधानसभा क्षेत्र में शहीद देवेंद्र माझी के सपनों को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं। पूरा क्षेत्र एक परिवार की तरह है। सांसद ने जानकारी दी कि आनंदपुर प्रखंड में 11 और सड़कों की स्वीकृति दी गई हैं, जल्द ही शिलान्यास किया जाएगा। विधायक जगत माझी ने कहा सांसद और विधायक आपका हैं। ऐसे में यहां के लोगों को किसी तरह की समस्या नहीं होने दी जाएगी। विधायक ने ग्रामीणों से कहा वह साप्ताहिक हाट के दिन मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में बैठते हैं अगर कोई काम या समस्या हो तो बेझिझक मुझसे मिल सकते हैं। मौके पर प्रखंड प्रमुख दिलबर खाखा, जिप सदस्य विजय भेंगरा, बसंत हरलालका, नीरज सिंह, पिंटू जैन, संजीव गंताईत, कोमल भुइया, राजू सिंह, आशीष गंताइत, अजय कच्छप समेत काफी संख्या में ग्रामीण एवं विभागीय अभियंता उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।