Four-Day Harinam Sankirtan Festival Launched in Chakradharpur देवगांव में चार दिवसीय हरिनाम संकीर्तन शुरू, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsFour-Day Harinam Sankirtan Festival Launched in Chakradharpur

देवगांव में चार दिवसीय हरिनाम संकीर्तन शुरू

चक्रधरपुर के केंदो पंचायत में श्री श्री अखंड युगल हरि संकीर्तन समिति द्वारा चार दिवसीय हरिनाम संकीर्तन का आयोजन हुआ। कलश यात्रा के बाद पूजा-अर्चना के साथ संकीर्तन प्रारंभ हुआ। विभिन्न क्षेत्रों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरSat, 26 April 2025 04:59 AM
share Share
Follow Us on
देवगांव में चार दिवसीय हरिनाम संकीर्तन शुरू

चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर प्रखंड के केंदो पंचायत के देवगांव में श्री श्री अखंड युगल हरि संकीर्तन समिति द्वारा आयोजित चार दिवसीय हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ हुआ। इससे पूर्व गुरुवार की रात्रि ग्रामीणों द्वारा विधिवत कलश यात्रा निकाला गया। जहां रात्रि में ही कलश स्थापना के बाद गंध दिवस तथा विधिवत पूजा अर्चना हुई। वहीं शुक्रवार की सुबह 10 बजे पूजा अर्चना के बाद हरिनाम का उच्चारण शुरु हुआ। वहीं हरिनाम संकीर्तन में सानचातरा म्यूरभंज ओड़िशा, पाटिया सिमडी म्यूरभंज, तडांग पुरुलिया पश्चिमी बंगला, दुधिया नाला झाड़ग्राम पश्चिमी बंगाल, पुडा भालकी हरनीया झारखंड, मुंडाकाठी सरायकेला, दारुदा कुकडू की कीर्तन मंडली द्वारा हरिनाम संकीर्तन किया जा रहा हैं। वहीं अखंड युगल हरि संकीर्तन समिति द्वारा भव्य भंडारा का आयोजन किया जा रहा हैं। जहां हरिकीर्तन में शामिल होने वाले सभी लोगों को प्रसाद का वितरण किया जा रहा हैं। मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष सरोज प्रधान, उपाध्यक्ष उत्तम प्रधान सचिव दिनानाथ प्रधान, उपसचिव सुब्रत प्रधान, कोषाध्यक्ष बसंत प्रधान, सह कोषाध्यक्ष सीएस प्रधान, राहुल प्रधान, प्रबोध प्रधान, रथगो प्रधान समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।