ब्राउन सुगर के साथ खड़गपुर का युवक राउरकेला में गिरफ्तार
राउरकेला के प्लांट साईड थाना पुलिस ने पश्चिमी बंगाल के खड़गपुर के एक युवक को 16 ग्राम 27 मिलीग्राम ब्राउन सुगर के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि युवक ब्राउन सुगर बेचने आया था। पुलिस ने...
राउरकेला।राउरकेला के प्लांट साईड थाना पुलिस ने ब्राउन सुगर के साथ पश्चिमी बंगाल के खड़गपुर के एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक के पास से 16 ग्राम 27 मिलीग्राम ब्राउन सुगर जब्त किया है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की मध्य रात्रि में प्लांट साईड के एसआई टी सामल को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि एक युवक ब्राउन सुगर बेंचने के लिए पश्चिम बंगाल से आया हुआ है। इसके बाद पुलिस ने छापामारी कर उसे गिरफ्तार किया और उसके पास से 16 ग्राम 27 मिली ग्राम ब्राउन सुगर जब्त किया है। पुलिस ने उसके पास से एक मोबाईल फोन भी जब्त किया है। गिरफ्तार युवक पश्चिम बंगाल के खड़गपुर जिले के टाउन थाना क्षेत्र के नया बस स्टैंड कमल नगर का रहने वाला है और उसके नाम एस के जाकिर और पिता का नाम स्वर्गीय एस के मुजीद है। पुलिस ने गिरफ्तार युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।