पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में निकाली आक्रोश रैली
बंदगांव में जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ शुक्रवार को जनाक्रोश रैली निकाली गई। रैली कराईकेला से करंजो तक गई, जहां श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। उपस्थित लोगों ने हमले की निंदा...

बंदगांव,संवाददाता। जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को बंदगांव प्रखंड में जनाक्रोश रैली निकाली गई। यह रैली कराईकेला से चौक से निकल कर करंजो पहुंची, जहां श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने आतंकी हमले की निंदा की और इस घटना में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी। वही इस अवसर करंजो स्थित बिरसा सेवा संस्थान के प्रभारी संजय सिंह एवं एकल अभियान के अध्यक्ष तीरथ जामुदा की अगुवाई में करंजो परिसर से कराईकेला बाजार तक आक्रोश रैली भी निकाली गई। रैली में शामिल हिंदुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकियों को सजा दो इत्यादि नारा लगाते हुए चल रहे थे। मौके पर तीरथ जामुदा ने कहा कि इस तरह की घटना की घोर निंदनीय है। यह सिर्फ पर्यटकों पर हमला नही,बल्कि पूरे भारत पर हमला किया गया है। वहीं बिरसा सेवा संस्थान के प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि इस घटना को अंजाम देने वाले व षड्यंत्र कार्यों को कठोर से कठोर सजा दिया जाए। उन्होंने कहा कि आतंकियों को सबक सिखाना बेहद जरूरी है। इस मौके पर संतोष महतो,मुकेश महतो, शिल्पारानी मिश्रा,विवेक पांडेय,प्रहलाद महतो के अलावे करंजो के शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।