जीएम आज करेंगे राउरकेला, सागरा और झारसुगुड़ा के विकास कार्यो का निरीक्षण
दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा 16 और 17 मार्च को राउरकेला और झारसुगुड़ा का दौरा करेंगे। वे राउरकेला के यार्ड के पूर्नरुद्दार कार्य का निरीक्षण करेंगे और सागरा रेलवे स्टेशन के विकास...

चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा सोमवार को अपने निरीक्षण दस्ता टीम के साथ राउरकेला और झारसुगुड़ा का दौरा करेंगे। सोमवार को उनके एक दिवसीय दौरे के अंतर्गत वे राउरकेला और झारसुगुड़ा के यार्ड के पूर्नरुद्दार कार्य सागरा रेलवे स्टेशन,और राउरकेला-सागरा रेलखंड का विंडो निरीक्षण करेंगे। रेलवे की ओर से जारी की गई जीएम के मिनट टू मिनट कार्यक्रम अनुसार जीएम मिश्रा अपने निरीक्षण दस्ता टीम के साथ निरीक्षण विशेष वाहन से 16 मार्च को 23 बजे शालीमार से चलेंगे 17 मार्च 7.00 बजे राउरकेला पहुंचेंगे। इस दौरान वे राउरकेला के यार्ड के पूर्नरुद्दार कार्य का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वे राउरकेला से विंडो निरीक्षण करते हुए सागरा रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। स्टेशन के विकास कार्य का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद में झारसुगु़ड़ा पहुंचेंगे और झारसुगुड़ा के विकास कार्य, यार्ड के पूर्नरुद्दार कार्य का निरीक्षण करेंगे। इस दौरे में उनके साथ रेलवे मुख्यालय के विभागीय प्रधान मुख्य पदाधिकारियों के साथ चक्रधरपुर के डीआरएम तरुण हुरिया सहित मंडल के आलाधिकारी शामिल रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।