राउरकेला इस्पात संयंत्र में आरएसपी शटल कप बैडमिंटन टूर्नामेंट का प्रारंभ
राउरकेला इस्पात संयंत्र द्वारा आयोजित आरएसपी शटल कप बैडमिंटन टूर्नामेंट का उद्घाटन इस्पात इंडोर स्टेडियम में हुआ। कार्यपालक निदेशक तरुण मिश्र ने उद्घाटन किया। प्रतियोगिता में पुरुष और महिला दोनों के...

राउरकेला, संवाददाता राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) की क्रीडा इकाई द्वारा आयोजित आरएसपी शटल कप- बैडमिंटन टूर्नामेंट इस्पात इंडोर स्टेडियम सेक्टर-20 में प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) तरुण मिश्र मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हो कर टूर्नामेंट के उद्घाटन की घोषणा की। टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में कार्यपलाक निदेशक (वर्क्स) बी आर पलई सहित कई मुख्य महाप्रबंधक और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। प्रतियोगिता में मैच दोनों श्रेणियों में खेले जा रहे हैं, यानी पुरुष और महिला दोनों के लिए एकल और युगल। टूर्नामेंट सभी आरएसपी कर्मचारियों के लिए दो श्रेणियों में खुला है, अर्थात 45 वर्ष से ऊपर या 45 वर्ष से नीचे। 27 मार्च को समाप्त होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए 150 से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया है । कार्यक्रम का संचालन उप प्रबंधक (क्रीडा) रघुनंदन पाढ़ी ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।